VIDEO: मेक्सिको के मेयर ने मगरमच्छ से रचाई शादी, फिर किस Kiss...हैरान कर देगी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मेक्सिको। मेक्सिको के मेयर ने अनोखी शादी रचाई है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दरअसल उन्होंने एक मगरमच्छ को अपनी दुल्हन बनाया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दक्षिणी मेक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक पारंपरिक समारोह में एक मादा मगरमच्छ से शादी की है। सोसा ने शादी के दौरान कहा, "मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। यही जरूरी है। आप प्यार के बिना शादी नहीं कर सकते... मैं राजकुमारी लड़की से शादी के लिए तैयार हूं।

दरअसल, यहां के इतिहास में इस रेपटाइल को एक राजकुमारी का रूप माना जाता है। चोंटल और हुआवे स्वदेशी समूहों के बीच शांति की स्मृति में यह विवाह अनुष्ठान 230 वर्षों से किया जा रहा है। ऐसे में मेयर, जो कि चोंटल राजा का प्रतीक है उसे ही उस रेपटाइल से शादी करनी होती है। मगरमच्छ से शादी की परंपरा को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।

 

ये भी पढ़ें : क्रिकेट में नहीं लेकिन जीवन में नस्लवाद का सामना किया है : ऋषि सुनक

संबंधित समाचार