कांग्रेस का दावा, करेंगे महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास तेज 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पावर और कई अन्य नेताओं लोगों के क्रमश: उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि वह राज्य को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के अपने प्रयासों को तेज करेगी।

ये भी पढ़ें - आम नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ करें कार्रवाई उपराज्यपाल: आतिशी

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए अपन ट्वीट में कहा , “स्पष्ट रूप से भाजपा की 'वॉशिंग मशीन' ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है।

गंभीर भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाइयों का सामना कर रहे लोगों को क्लीन चिट मिल गयी और वे सभी आज महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन में शामिल हो गये। ” उन्होंने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अपने प्रयास तेज करेगी। 

ये भी पढ़ें - अजित पवार की बगावत पर बोले शरद पवार, 'जनता जवाब देगी, मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा'

संबंधित समाचार