मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करना जरूरी : प्रो. पूरन चंद
लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक्स सोसाइटी यूपी राज्य शाखा के साथ केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग ने वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया।
दरअसल, राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर वृक्षारोपण कर प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग ने केजीएमयू परिसर को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।

प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूरन चंद ने सभी डॉक्टरों को मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करने पर जोर दिया। विशेषकर आपातकालीन स्थिति में मरीजों के इलाज के लिए मधुर व्यवहार अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मरीज शारीरिक समस्या लेकर एक चिकित्सक के पास पहुंचता है। यदि उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये तो उसकों बीमारी से काफी राहत मिलेगी। वहीं इस अवसर पर कई अन्य डॉक्टरों ने अपने विचार साझा किये।
यह भी पढ़ें : यूपी ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, हिजबुल से बताया जा रहा Connection
