बरेली: बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ समापन
बरेली, अमृत विचार : जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूपी अंडर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए।
बालिका एकल 19 वर्ष के फाइनल में तरनजीत कौर ने प्रतिद्वंदी को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक एकल में नीर नेहवाल, मिश्रित युगल 19 वर्ष में उज्जवल तोमर और एशानी सिंह, बालिका डबल्स के फाइनल में रमा सिंह और सुजाता , बालक डबल्स 19 वर्ष के फाइनल मैच में आराध्य शर्मा और देव माहेश्वरी ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को हराकर फाइनल मुकाबले पर जीत दर्ज की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वन व पर्यावरण मंत्री डाॅ. अरुण कुमार ने सभी विजेताओं व उप विजेताओं को ट्राफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डीएल खट्टर, सचिव अनिल मेहरोत्रा, श्रीकुमार अग्रवाल, बसंत चतुर्वेदी लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: दोषी अधीक्षण अभियंता का पहले कद बढ़ाया फिर किरकिरी से बचने को आदेश लिया वापस
