गरमपानी: ग्राम पंचायतों की बैठक में अधिकारियों की गैरमौजूदगी नहीं होगी बर्दाश्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। एक जुलाई से पंद्रह जुलाई तक होने वाली ग्राम पंचायतों की बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी को आवश्यक बताते हुए ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ने समय पर अधिकारियों को सूचना दिए जाने की मांग उठाई है। बैठक की अनदेखी कर मौजूदगी न होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया है। साफ कहा है की पंचायतों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बेतालघाट ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों की बैठक को रोस्टर जारी कर दिया गया है। एक से पंद्रह जुलाई तक अलग अलग दिन पंचायतों की खुली बैठकें होनी है‌। पूर्व में पंचायतों में हुए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रमो में कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर पंचायत प्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी है।

ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के अध्यक्ष मनोज पडलिया ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली ग्राम पंचायतों की बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों की शत-प्रतिशत मौजूदगी की मांग उठाई है ताकि पंचायतों की समस्याओं का समाधान हो सके। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष के अनुसार अधिकारियों को समय पर सूचना दी जानी चाहिए यदि सूचना के बावजूद यदि महत्वपूर्ण बैठकों की अनदेखी की जाती है तो फिर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने भी संगठन अध्यक्ष की मांग को जायज ठहराया है।

संबंधित समाचार