Etawah News: फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट और आरसी से चलाता था वाहन, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में फर्जी नंबर प्लेट और आरसी से वाहन का प्रयोग करने वाला गिरफ्तार।

इटावा में फर्जी नंबर प्लेट और आरसी से वाहन का प्रयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार। फाइनेंस से बचने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन का प्रयोग कर रहा था।

इटावा, अमृत विचार। फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी आरसी बनवाकर वाहन का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया ।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि थाना पछायगांव पुलिस चौकी कौरी कुआं के सामने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चैकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही एक मारूती अर्टिका कार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक कार को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया । 

पुलिस पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति की पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस तथा कार की तलाशी लेने पर उसमें से ती नंबर प्लेट एवं दो आरसी बरामद की गई। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि यह गाड़ी उसने दिल्ली से खरीदी थी। जिसकी किस्त समय से न भर पाने के कारण फाइनेन्स से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पछायगांव में अभियुक्त राजू पुत्र रामऔतार निवासी सकराया थाना फूफ जिला भिंड के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।  

संबंधित समाचार