फिर हुआ महाराष्ट्र में हादसा, कंटेनर का ब्रेक फेल होने से नौ लोगों की मौत, 25 घायल
मुबंई। महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को बस स्टॉप पर एक कंटेनर ब्रेक फेल होने के बाद पास के भोजनालय से टकरा गया, जिससे नौ लोगों की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - दुष्यंत चौटाला ने कहा- अब हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर बाद पलासनेर गांव के पास उस वक्त हुई, जब एक बस स्टॉप के पास सीमेंट से लदे एक कंटेनर ब्रेक फेल हो जाने के बाद अनियंत्रित हो गया और दो वाहनों से टकराने के बाद भोजनालय में घुस गया। इससे नौ लोगों की मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र दलबदल विवाद, ठाकरे धड़े फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, की याचिका दायर
