हल्द्वानी: मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते में डलवा लिए 22 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

12 नंबर के फोन नंबर से व्हाट्सएप पर भेजा गया था मैसेज

पिछले साल अगस्त की घटना, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। 12 नंबर के फोन नंबर से जालसाज ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और करीब 22 लाख रुपये हड़प लिए। यह घटना पिछले वर्ष की है और अब एसएसपी के आदेश पर मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एसएसपी को दी शिकायत में पनियाली कठघरिया निवासी भास्कर सिंह पुत्र खीम सिंह ने कहा, पिछले साल अगस्त में उसे 12 नंबर के फोन नंबर से व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। जिसे खोलते ही मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो गई।

भाष्कर से कहा गया कि पैसे लगाने पर लगाया गया पैसा दोगुना हो जाएगा। लालच में फंस कर भाष्कर अलग-अलग नंबरों पर पैसे डालता रहा। ठगी का एहसास होने पर जब उसने पैसे डालना बंद किया तो उसे धमकाया जाने लगा।

कभी जान की धमकी मिली तो कभी यह कहा गया कि अगर पैसे नहीं डाले तो उसकी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे। डर की वजह से भाष्कर ने कुल 21,96,00 लाख रुपये गवां दिए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: सिल्ट आने से शहर के कई इलाकों में पानी आपूर्ति ठप
 

संबंधित समाचार