उपराज्यपाल के नियुक्ति संबंधी आदेश पर सीएम केजरीवाल ने कहा- सहकर्मियों, सलाहकारों को काम करने से रोकना...
नई दिल्ली। उपराज्यपाल के नियुक्ति संबंधी आदेश पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सहकर्मियों, सलाहकारों को काम करने से रोकना दिल्ली सरकार और उसकी सेवाओं का पूरी तरह से गला घोंट देगा। वहीं उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना लोगों की ‘फेलो’ और सलाहकार के रूप में नियुक्ति रोकने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा पता नहीं उपराज्यपाल को इससे क्या हासिल होगा, उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इसे रद्द कर देगा।
ये भी पढे़ं- एकता, अखंडता के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा: अमित शाह
