प्रयागराज : शूटर विजय के नाम पर भाई करता था दबंगई, बनाया गिरोह

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । बसपा विधायक राजू पाल मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल क़ी हत्या में शामिल शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के भाई राकेश चौधरी ने जेल से रिहा होने के बाद खुद का बड़ा गिरोह बना लिया था। एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई के नाम पर पूरे आस-पास के इलाके में अपना दबदबा बनना चाहता था। पुलिस ने इसके गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।

उमेश पाल की हत्या में शामिल कौन्धियारा निवासी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं करीब डेढ़ महीने पहले जेल से रिहा हुए राकेश चौधरी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपना गैंग बना लिया। बीते 27 जून को शूटर एनकाउंटर गवाह नीरज शुक्ला पर घर लौटते समय राकेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। हलांकि उस दौरान बोलेरो की टक्कर से राकेश घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

मामले में पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश में गिरोह के कई बड़े अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, अन्य की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - गौतमबुद्धनगर : मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाली इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

संबंधित समाचार