अयोध्या : डाकघर से कैश ले जाने में नाकाम रहे तो कम्प्यूटर व सीपीयू ही उड़ा ले गए चोर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित मिल्कीपुर डाकघर में बुधवार रात को चोरों ने सेंध लगाई। चोर कैश नहीं ले जा सके तो डाकघर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखे कंप्यूटर, सीपीयू एवं मॉनिटर पार कर दिया है। उप डाकपाल ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर दी है।

अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिल्कीपुर फायर स्टेशन के ठीक सामने मिल्कीपुर उप डाकघर भवन स्थित है। उप डाकघर के डाकपाल रामकृष्ण यादव ने बताया कि बुधवार की शाम को कार्यालय बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह डाक घर पहुंचे और डाकघर भवन का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पीछे के कमरे में जहां पर लोगों का आधार कार्ड बनाए जाने का काम होता है, उसमें रखा कंप्यूटर का सीपीयू एवं मॉनिटर गायब है, इसके अलावा कमरे में रखे अन्य सभी सामान भी अस्त व्यस्त पड़े हैं।

पीछे की दीवार में चोरों द्वारा नकब लगाई गई है। जनवरी माह में भी चोरों ने इसी डाकघर को अपना निशाना बनाया था। चोरोंं ने इसी तर्ज पर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कंप्यूटर सहित अन्य कीमती सामान गायब कर दिए थे। इस डाकघर में अब तक 5 बार चोरी हो चुकी है। लेकिन एक भी घटना का खुलासा इनायतनगर पुलिस आज तक नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शूटर विजय के नाम पर भाई करता था दबंगई, बनाया गिरोह

संबंधित समाचार