गोंडा : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत एक की हालत गंभीर
अमृत विचार, गोंडा । कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत दत्तनगर मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना गुरुवार की देर शाम हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग पर दत्तनगर के पास की है। पिकप से किराने का सामान दूर दराज दुकानों पर सप्लाई करने के बाद करनैलगंज बाजार वापस आ रहे थे तभी दत्तनगर मोड़ के पास पिकप अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ टकरा गई। इस हादसे में नगर सदर बाजार निवासी किराना व्यवसाई विश्वनाथ गुप्ता (45) पुत्र श्याम लाल गुप्ता,जगदीश (50) निवासी असरना व जब्बार(48) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजू मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार, उपनिरीक्षक अंकित सिंह घायलों को सीएचसी करनैलगंज पहुँचाये जहां मौजूद चिकित्सक डॉ इमरान मोईद ने घायलों का ईलाज किया। सीएचसी पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव के पंचनामा की कर्रवाई में जुटी है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : सरयू नदी में नाव पलटी, बाल बाल बचे 16 लोग
