काखोवका बांध हादसा: मृतकों की संख्या हुई 55, रूस और यूक्रेन एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मॉस्को। यूक्रेन के दक्षिणी इलाके में स्थित काखोवका बांध टूटने से रूस के नियंत्रण वाले खेरसॉन क्षेत्र आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। रूस और यूक्रेन ने बांध के टूटने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। यह जानकारी स्पुतनिक ने शुक्रवार को रूसी आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता के हवाले से दी। 

प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो और शव बरामद हुए हैं जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 55 हो चुकी है। निप्रो नदी पर स्थित काखोवका बिजली संयंत्र का ऊपरी हिस्सा पांच और छह जून की दरमियानी रात को क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके क्षतिग्रस्त होने से नदी के रूसी-नियंत्रित पूर्वी तट और यूक्रेन के कब्जे वाले पश्चिमी तट के शहरों पानी का अनियंत्रित प्रवाह देखा गया।

 तीस से ज्यादा गांव और कस्बे बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 20 यूक्रेन और 10 रूस के कब्जे में हैं। बाढ़ से दो हजार मकान डूब गए हैं जिससे 40 हजार लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 30 गांव और कस्बे में से 20 यूक्रेनी और 10 रूसी सेना के कब्जे में हैं। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में मालवाहक जहाज में लगी आग में 2 दमकलकर्मियों की मौत, 5 घायल

संबंधित समाचार