Vande Bharat: PM Modi ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

498 करोड़ रुपए की गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखी

अमृत विचार, गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर-लखनऊ और जोधपुर-अहमदाबाद को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने 498 करोड़ रुपए की गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखी। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण व नेपाली में प्रकाशित शिव महापुराण का विमोचन भी किया। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरूआत श्रीहरि के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र माह, इंद्र देव का आशीर्वाद, संतों की कर्मस्थली, ये गोरखपुर की गीता प्रेस। जब संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है, तब ऐसे संस्थान बनते हैं। उनका गोरखपुर दौरा “ विकास भी, विरासत भी” की नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत करता है । गीता प्रेस दुनिया की इकलौती ऐसी प्रिंटिंग प्रेस है जो केवल एक संस्था नहीं है बल्कि जीवंत आस्था है। इसका कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है, जिसके नाम भी गीता है और काम में भी गीता है। 

पीएम मोदी ने आगे  कहा “गीता प्रेस के नाम और काम दोनों में गीता है और जहां गीता है वहां कृष्ण हैं। जहां कृष्ण हैं वहां करूणा है , वहां कर्म है, वहां ज्ञात का बोध है और विज्ञान का ज्ञान है। गीता का श्लोक ही है “ वासुदैव सर्वमम्” अर्थात सब कुछ कृष्ण है।

ये भी पढ़ें:- गीता प्रेस एक संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था: पीएम मोदी

संबंधित समाचार