हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 09 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। वहीं, 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें - CM M. K. स्टालिन ने दिया बड़ा बयान- राज्यपाल तमिलनाडु की शांति के लिए ‘खतरा’, दे रहे सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा 

पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल के लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़, हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है।शनिवार दोपहर को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है।

वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।

विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई यातायात सलाह का पालन करें। उन इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। नदी-नालों से दूर रहें। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले सड़क पर ट्रैफिक जाम का पता करें। असुरक्षित स्थानों में रहने से बचें। 

ये भी पढ़ें - शिमला: कोटगढ़ में मलबे में दबने से परिवार के तीन लोगों की मौत, प्रदेश में बारिश के कारण गई है 48 लोगों की जान

संबंधित समाचार