Haldwani News: छात्रों का इंतजार खत्म, MBPG College की कल निकलेगी पहली कटऑफ लिस्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश की आज पहली कटऑफ लिस्ट निकलेगी। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए इस बार 6946 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 3120 सीटें आरक्षित हैं। ऐसे में पंजीकरण के मुताबिक प्रवेश देना महाविद्यालय के लिए चुनौती साबित हो सकता है। 

एमबीपीजी कॉलेज में बीए में प्रवेश के लिए 3,558, बीएससी बायो ग्रुप में 942, गणित ग्रुप में 917 और बीकॉम में प्रवेश के लिए 1,201 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। कुमाऊं का सबसे बड़ा कॉलेज होने के कारण यहां प्रवेश के लिए हर वर्ष विद्यार्थियों में मारामारी रहती है। कुमाऊं के लगभग हर जिले से यहां बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इसलिए भी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। 

प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश की सोमवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी इसे देख सकते हैं। 14 जुलाई से महाविद्यालय में विभिन्न प्रवेश पटलों पर प्रवेश समिति के समक्ष अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: बदलते मौसम में आपदा से निपटने के लिए सरकार सख्त, संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश, टोल-फ्री नंबर जारी 

संबंधित समाचार