राकांपा में टूट: शरद पवार के कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के विधायक अजित खेमे में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। महाराष्ट्र के सतारा जिले में वाई विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक मकरंद पाटिल ने सोमवार को कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत खेमे में शामिल हो गए हैं। मकरंद ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में वित्तीय संकट से जूझ रही दो चीनी मिल को बचाने के लिए और वाई में पर्यटन से जुड़े मुद्दों के हल की उम्मीद के साथ अजित पवार खेमे में शामिल होने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें - पहचान प्रमाण के बिना 2000 का नोट बदलने संबंधी RBI के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

वह राकांपा संस्थापक शरद पवार की कराड शहर की यात्रा के दौरान उपस्थित थे, जिसके एक दिन पहले अजित और आठ अन्य विधायक शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे। विधायक ने दावा किया कि उनका नाम अजित पवार सहित राकांपा के नौ मंत्रियों की सूची में शामिल था, जिन्होंने हाल में शपथ ग्रहण की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने अजित पवार से कहा कि मैं कोई फैसला लेने से पहले अपने समर्थकों और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बात करूंगा।’’ सतारा जिले से राकांपा के कई कार्यकर्ताओं और पाटिल के समर्थकों ने शनिवार को मुंबई में अजित पवार से मुलाकात की थी। बैठक की एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वाई विधानसभा क्षेत्र से राकांपा के एक पदाधिकारी पाटिल के लिए मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग कर रहे हैं।

विधायक ने कहा कि यह एक बहुत मुश्किल भरा फैसला था क्योंकि शरद पवार और अजित पवार, दोनों उनके प्रिय हैं। पाटिल ने कहा कि उन्होंने राकांपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर यह फैसला लिया, जिन्होंने चीनी मिल और वाई में विकास से जुड़े मुद्दे उठाये थे। 

ये भी पढ़ें - सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश: SC ने दिल्ली सरकार की याचिका पर किया केंद्र को नोटिस जारी

संबंधित समाचार