भाजपा ने गोवा से राज्यसभा चुनाव के लिए सदानंद शेट तनावड़े को बनाया उम्मीदवार  

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली/पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को अपनी प्रदेश इकाई के प्रमुख सदानंद म्हालू शेट तनावड़े को उम्मीदवार घोषित किया।

पार्टी की ओर से दिल्ली में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने गोवा राज्यसभा चुनाव के लिए तनावड़े के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इसके तहत मतदान 24 जुलाई को होंगे। भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल इस माह के अंत में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं।

परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 33, कांग्रेस के तीन, आम आदमी पार्टी (आप) के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) तथा रेवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) के एक-एक विधायक हैं।

आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी।

पालेकर ने संवाददाताओं से कहा, “हम विधानसभा का कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हम इसके पक्षधर नहीं हैं। हम राज्यसभा चुनाव तब लड़ेंगे, जब हमारे पास जरूरी संख्या बल होगा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर पालेकर ने कहा कि पार्टी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

संबंधित समाचार