Kanpur News : ईरान की कंपनी बनाएगी एलिवेटेड रोड का डीपीआर, गोल चौराहा से रामादेवी तक सिंगल पिलर पर बनेगा
कानपुर में ईरान की कंपनी बनाएगी एलिवेटेड रोड का डीपीआर।
कानपुर में ईरान की कंपनी एलिवेटेड रोड का डीपीआर बनाएगी। गोल चौराहा से लेकर रामादेवी तक सिंगल पिलर पर बनेगा।
कानपुर, [कुशाग्र पांडेय]। शहर के बीच से निकल रही कानपुर- अलीगढ़ जीटी रोड पर रामादेवी से गोल चौराहा के बीच एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद तेज हो गई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आधा दर्जन कंपनियों ने टेंडर डाले थे। ईरान की कंपनी ने सबसे कम दर पर टेंडर डाले हैं।
ऐसे में ईरानी कंपनी को ही टेंडर मिलेगा। तकनीकी और वित्तीय विड को क्वालीफाई करने वाली ईरानी कंपनी के नाम पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति मिलनी बाकी है। हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
जीटी रोड पर अनवरगंज से मंधना तक 18 रेलवे क्रासिंग हैं। अनवरगंज- फर्रुखाबाद रेल रूट पर हर दिन 50 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इस वजह से बार- बार क्रासिंग का फाटक बंद होता है और जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए 2011 में पहले कल्याणपुर से रामादेवी तक फोर लेन एलिवेटेड रोड की योजना बनी, लेकिन स्वीकृत नहीं हुई। इस बीच मेट्रो परियोजना को मंजूरी मिल गई। ऐसे में तय किया गया कि रामादेवी से गोल चौराहा तक 10.85 किलीमटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए।
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो विधानसभा चुनाव से पहले एनएच पीडब्ल्यूडी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसका शिलान्यास भी करा दिया, लेकिन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी। अब कंपनी के नाम पर फैसला होते ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए सर्वे शुरू होगा। मंत्रालय ही तय करेगा कि यह छह लेन बनेगी या चार लेन। फोर लेन एलिवेटेड रोड बनाने पर करीब 25 सौ करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
सिंगल पिलर पर बनाने की योजना
इस एलिवेटेड रोड को सिंगल पिलर पर बनाने की योजना है। मेट्रो की तरह ही डिवाइडर के ऊपर पिलर बनाए जाएंगे। इससे यातायात कम से कम रुकेगा और जाम की समस्या भी नहीं आएगी। झकरकटी और सीओडी पुल के पहले एलिवेटेड रोड से उतरने व चढ़ने के लिए रैंप का निर्माण होगा। फिलहाल इस मार्ग पर यात्री कार इकाई ( पीसीयू) प्रतिदिन 60 हजार आंकी गई है।
एलिवेटेड रोड के बन जाने से श्रम विभाग, कोकाकोला, गुमटी, जरीब चौकी क्रासिंग पर जाम में वाहन नहीं फंसेंगे, क्योंकि वाहन ऊपर- ऊपर निकल जाएंगे। वैसे भी अनवरगंज से कल्याणपुर तक रेलवे ट्रैक भी एलिवेटेड होगा। अभी इस मार्ग पर 58 धार्मिक स्थल हैं। इनमें से 57 मंदिर और एक मस्जिद शामिल है। इन धर्म स्थलों को शिफ्ट करना पड़ेगा। यह कार्य भी एनएच पीडब्ल्यूडी ही करेगा।
