Dehradun News: राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गंगोत्री राजमार्ग हादसे पर जताया दुःख, व्यक्त की संवेदनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के राज्यपाल ले.ज (रि.) गुरमीत सिंह ने उत्तरकाशी जिले में हुई वाहनों की दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

राज्यपाल ने उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के दृष्टिगत भूस्खलन, जलभराव और प्राकृतिक आपदा के संभावित खतरे के दृष्टिगत सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से हताहत और घायल की घटना को दुखद बताते हुए यात्रियों से मौसम को देखते हुए यात्रा करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जिला प्रशासन और एसडीआरफ की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: लैंसडाउन का नाम बदलकर 1962 की जंग के नायक शहीद जसवंत सिंह के नाम 'जसवंतगढ़' का प्रस्ताव

संबंधित समाचार