बैंकॉक में एलिवेटेड सड़क ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बैंकॉक मेट्रोपोलिटन एडमिनिस्टरेशन के अनुसार, सोमवार शाम हुए इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपन ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी बैंकॉक के पश्चिमी हिस्से में हुए इस हादसे की वजह जानने के लिए जांच में जुटे हैं। इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू हुआ था।

चाडचार्ट ने कहा कि अधिकारियों द्वारा किसी और के दबे न होने की पुष्टि किए जाने के बाद मलबा हटा लिया गया है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले कंक्रीट स्लैब को थामने वाला नीले रंग का धातु का ढांचा अचानक गिर गया, जिससे एलिवेटेड सड़क ढह गई। चाडचार्ट ने सोमवार शाम घटनास्थल का दौरा करते समय कहा था, “यह हादसा नहीं होना चाहिए था। इसके लिए किसी की तो जवाबदेही तय करनी होगी, क्योंकि दो लोगों की जान गई है। यह कुछ ऐसा नहीं था, जिसे रोका नहीं जा सकता था।” 

ये भी पढ़ें:- Shweta Tiwari Photos : ब्लैक साड़ी में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, नजाकत भरी अदाओं से लूट लिया दिल

संबंधित समाचार