आजमगढ़ : शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, फिर शादी से करने लगा इंकार, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । जहानागंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 2019 में वह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। जहां मुबाकरपुर थाना के महरूपुर गांव निवासी देवानंद से उसकी मुलाकात हुई। कुछ दिनों में ही जान-पहचान हो गई और फिर मोबाइल पर बात होने लगी। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध भी बनाने के साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया।

शादी का दबाव बनाने पर इंकार करने लगा और फिर संबंध के दौरान बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त देवानंद को महुआ मुरारपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें - भाजपा को टमाटर का ‘लाल’ रंग देखते ही समाजवादियों की याद आती है : अखिलेश

संबंधित समाचार