Kashipur News: युवक को कुचलने पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, हिरासत में ट्रक चालक

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार युवक की मौत के मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

रुद्रपुर की सुभाष कॉलोनी निवासी राजू सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह उसका पुत्र बादल (22) अपने दोस्त शिवम के साथ रुद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने बाइक से जा रहे थे। 

इसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बादल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बादल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा बादल का दोस्त शिवम घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस का सरकार पर तीखा प्रहार, विधायक बोले- ये सरकार की असफलता