रुद्रपुर: 21वीं सदी में भी आउट डेट नहीं हुआ दहेज नामक भीख का कटोरा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रकम नहीं देने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

विवाहिता ने मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी की रहने वाली आरती देवी ने बताया कि 14 जून 2020 को उसकी शादी केंचु टांडा थाना अमरिया जिला पीलीभीत निवासी अरविंदर के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के हिसाब से लाखों रुपये का उपहार भी दिया था। शादी के कुछ समय तक माहौल ठीक था। मगर अचानक पति अरविंद समेत अन्य ससुराली परेशान करने लगे।

आरोप था कि 11 जून 2022 को ससुरालियों ने उसके पिता एवं भाई को घर बुलाया और ढाई लाख रुपये नकदी देने की मांग की। पीड़िता का कहना था कि वह एक खुद बीमारी से ग्रसित है। जिसको लेकर मायके वाले लगातार उसका उपचार करवा रहे हैं।

आरोप है कि ससुरालियों ने उसका सारा सामान जब्त कर लिया और खाते से 50 हजार रुपये निकालकर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। बताया कि वह छह माह से मायके में रह रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: महिला को कमरे में बंद कर ससुरालियों ने किया हमला 
 
 

संबंधित समाचार