मध्यप्रदेश: जनवरी से मार्च तक 78 हजार से अधिक बच्चे कुपोषित, पहले तीन महीने का आंकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में कहा कि इस कैलेंडर वर्ष के पहले तीन महीनों (जनवरी से मार्च) में प्रदेश में लगभग 78 हजार बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। भोजन की कमी या अच्छे भोजन के अभाव के कारण कुपोषित बच्चे अक्सर कमजोर और खराब स्वास्थ्य वाले होते हैं।

ये भी पढ़ें - भाजपा के चार सांसदों ने किया बंगाल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगे

यह बच्चों में बौनापन और कमजोरी का कारण बन सकता है और उनका वजन कम हो सकता है। भिंड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने जानना चाहा था कि क्या इस साल के पहले तीन महीनों में लगभग 78 हजार कुपोषित बच्चे पाए गए हैं।

सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी बाल स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस संख्या में 21,631 अति कुपोषित बच्चे शामिल हैं। सरकार के लिखित जवाब के अनुसार राज्य में सबसे अधिक इंदौर संभाग में 22,721 कुपोषित बच्चे थे। इस संभाग में अलीराजपुर और झाबुआ के आदिवासी बहुल जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - कोलकाता: राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता के मुद्दे पर कांग्रेस ने किया मूक प्रदर्शन 

संबंधित समाचार