हल्द्वानी: किताबों के लिए दान होगी छात्रसंघ कोष की राशि  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ कोष को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच हुए घमासान के बाद आखिरकार कोष को लाइब्रेरी की किताबों के लिए दान करने का निर्णय लिया गया है। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कार्यकाल के दौरान कोष को कई बार निकालने की कोशिश की गई।

यहां तक की दो पदाधिकारियों के बीच कोष को लेकर हाथापाई भी हुई। मगर आपसी सहमति न बन पाने के कारण कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी इसका इस्तेमाल नहीं हो पाया। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने बताया कि छात्रसंघ कोष को महाविद्यालय की लाइब्रेरी के लिए दान देने का निर्णय लिया गया है।

सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। छात्रसंघ कोष से लाइब्रेरी में किताबों की कमी दूर होगी। सैंकड़ो विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इधर छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल ने प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी को ज्ञापन देकर छात्रसंघ कोष को लाइब्रेरी को दान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने भी इस पर सहमित जताई है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़