पीलीभीत: शोहदा बोला- शादी कर वरना तेजाब डालकर बिगाड़ दूंगा चेहरा, घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश
पीलीभीत, अमृत विचार: हाईस्कूल की छात्रा को मोहल्ले के ही रहने वाले एक शोहदे ने पहले तो लंबे समय तक पीछा कर परेशान किया। उसके घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं जबरन शादी करने का दबाव बनाता रहा। धमकी दी गई कि अगर छात्रा ने उसके साथ शादी नहीं की तो तेजाब से हमला कर देगा।
शोहदे की धमकी से घबराए परिवार वालों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शहर की एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सत्रह वर्षीय पुत्री हाईस्कूल की छात्रा है। मोहल्ले का ही रहने वाला फैजी कई दिनों से छात्रा को परेशान करता है।
कॉलेज से आते जाते वक्त उसका पीछा कर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करता है। कुछ समय तक तो छात्रा शोहदे की हरकत को नजरअंदाज करती रही। उसे लगा कि जब वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी तो शायद वह सुधर जाए और उसका पीछा छोड़ दें। मगर शोहदे की हरकत बढ़ती चली गई। छात्रा जब परेशान हो गई तो उसने अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। परिवार वालों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की।
इसके बाद भी वह छेड़छाड़ करता रहा। अक्सर रास्ते में छात्रा को रोक अश्लील हरकतें करता। शादी करने का दबाव बनाता था। जब छात्रा ने विरोध कर इनकार किया तो तेजाब डालने की धमकी दे डाली। जिससे छात्रा काफी डरी सहमी रहने लगी। मंगलवार देर रात आरोपी छत के रास्ते घर में घुस आया। उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था। उसने छात्रा को दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा।
दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। छात्रा के शोर मचाने पर परिवार वाले जाग गए और कमरों से बाहर निकले। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए परिवार वालों को भी धमकाना शुरू कर दिया। ऐलानियां धमकी दी कि अगर छात्रा की उसके साथ शादी नहीं कराई, तो वह किसी भी दिन तेजाब डालकर छात्रा का चेहरा बिगाड़ देगा।
छात्रा के परिवार वाले सहम गए। कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दुखड़ा सुनाया। पुलिस ने छात्रा से जुड़ा मामला होने पर गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की। दबिश देकर आरोपी फैजी को धर दबोचा। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में कीचड़ से निकले तीन मृत गोवंश, कई बीमार
