मुरादाबाद : गुलफ्शा ने पति समेत सात पर दर्ज कराई रिपोर्ट, लगाए गंभीर आरोप
पत्नी ने खोली पोल : दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट, जालसाजी व अन्य आरोपों में रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिस तरह से आमिर अली के धर्म परिवर्तन मामले में बुधवार को नया मोड़ आया है। उससे संदेह स्पष्ट है कि आमिर हिंदू धर्म में आस्था जताकर मुस्लिम धर्म छोड़ना नहीं चाहता है। बुधवार को आमिर अली की पत्नी ने मुगलपुरा थाने पहुंचकर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट, जालसाजी के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें इसके माता-पिता, दोनों बहनें और बहनाेई भी नामजद हो गए हैं।
इनमें गुलफ्शा का पति आमिर अली, सास हमीदा, ससुर सैय्यद आरिफ अली व आसिफ अली व इनकी पत्नी लुबना परवीन, इमरान अली व इनकी पत्नी उमजा परवीन हैं। इसमें आमिर अली, हमीदा, सैय्यद आरिफ अली मुगलपुरा में प्रिंस पब्लिक स्कूल की बराबर में रहते हैं। लुबना परवीन व आसिफ अली गैस पाक का तिराहा छत्ते के पास के हैं, जबकि उजमा परवीन, इमरान अली खारी कुआं लाकड़ी वालन के हैं।
उधर, गुलफ्शा ने पुलिस को बताया है कि उसका निकाह आमिर अली संग 20 फरवरी 2022 को हुआ था। पति पूर्व से ही एक महिला के संपर्क में रह रहा था। इस बात की जानकारी आमिर की मां हमीदा, पिता आरिफ अली, बहन लुबना परवीन व उसके बहनोई आसिफ अली को शुरू से रही है। इस मामले में मुगलपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर ने बताया कि गुलफशा के केस में साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच करेंगे।
डीएम के सामने पेश नहीं हुआ आमिर
अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने बताया कि आमिर अली ने हिंदू धर्म अपनाने और सुरक्षा की मांग संबंधी जो प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के दिया है। उसके संबंध में वह गुरुवार को आमिर अली को कार्यालय में बुलाएंगी और उससे उसकी मंशा और बातचीत कर अगली कार्रवाई करेंगी। उन्होंने बड़ी बात ये बताई कि आमिर अली प्रर्थना पत्र देने को जिलाधिकारी के सामने पेश नहीं हुआ है और न ही उन्हें अब तक मिला है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आधी रात झांड़ियों में रोती मिली बच्ची, पैरेंट्स की तलाश में जुटी पुलिस
