दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगी आग, 200 मरीजों को निकाला गया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सियोल। दक्षिण कोरिया में डायगू प्रांत के अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लगने के कारण करीब 200 मरीजों को बाहर निकाला गया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि डायगू प्रांत दलसेओ जिले में स्थिति एक अस्पताल के पार्किंग टॉवर में स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे अज्ञात कारण आग लग गई। उन्होंने बताया कि करीब 170 दमकलकर्मियों और 65 अग्निशमन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। 

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से निकाले गए मरीजों में से एक 70 वर्षीय महिला ने कहा कि उसे सांस लेने में हो रही परेशानी के करण उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और दमकलकर्मी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

पाकिस्तान के पंजाब में घर में आग लगने से 10 लोगों की मौत 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में बुधवार को एक तीन मंजिला घर में आग लगने से परिवार के कम से कम 10 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर में एक घर में बुधवार तड़के आग लगने परिवार के सभी सदस्य वहां फंस गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने खुद को बचाने के लिए पीछे के कमरे में बंद कर लिया, जिससे पूरे घर में आग लगने के बाद उन्हें वहां से निकलने कोई मौका नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मारे गए लोगों में कम से कम सात महिलाएं और बच्चे शामिल थे। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : सूडान से 64 हजार से अधिक लोग ने किया इथियोपिया में प्रवेश : संयुक्त राष्ट्र 

संबंधित समाचार