बाजपुर: नशे के आदी युवक ने बच्चों की कर दी पिटाई
बाजपुर, अमृत विचार। एक युवक पर दो बच्चों की बेवजह पिटाई कर घायल करने का आरोप लगाया है। ग्राम चनकपुर निवासी इरफान ने पुलिस को बताया कि उसके दो छोटे बच्चे सहनूर व इमरान घर के नजदीक खेल रहे थे।
आरोप है कि घर से कुछ दूरी पर नशा कर रहे युवक उन्हें वहां से भगाने लगे। बच्चों ने अपने घर के बाहर खेलने की बात कही तो बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए।
आरोपी वहां फरार हो गए। परिजन दोनों बच्चों को पुलिस चौकी बरहैनी ले गए। जिन्हें बाद में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों बच्चों को को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
