अमरोहा: रजबपुर में तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत
अमरोहा, अमृत विचार। रजबपुर क्षेत्र में तेंदुए से लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुआ का पकड़ने की मांग की है। पिछले कई दिनों से गांव पीठखेड़ा के जंगल में तेंदुआ देखा गया था। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल किया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ ने क्षेत्र में अभी तक किसी पर हमला नहीं किया।
जबकि इसके होने की खबर से गांव के लोग खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। राजवीर, ओंकार, हरकेश, लालचंद, महावीर, दिलशाद, फकीरचंद, फुरकान ने बताया कि जंगल में तेंदुआ होने से लोगों में दहशत है।
वन विभाग के डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी मिली है। सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीमें जंगल में तेंदुए की तलाश कर रही हैं। उनका कहना है कि बरसात में चारों ओर जलभराव होने से तेंदुए ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल में छिपा हैं।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: पिता ने बेटी के सिर में डंडा मारकर किया घायल, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंची किशोरी
