अमरोहा: पिता ने बेटी के सिर में डंडा मारकर किया घायल, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंची किशोरी
हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। गांव मंगरौला में पिता ने पुत्री के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। घायल किशोरी परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया।
गांव मंगरौला निवासी सुभाष ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी वंदना के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। थाना पहुंची घायल किशोरी को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। घायल की मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर में पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दे दी जान
