अयोध्या: हाइवे पर छुट्टा पशुओं को लेकर पशु विभाग व नगर पंचायत भिड़े, किसान और दुकानदार संकट में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या - प्रयागराज हाइवे पर नैपुरा नहरी पर छुट्टा पशुओं के आतंक से त्रस्त किसानों और दुकानदारों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वजह छुट्टा पशुओं को लेकर पशु  विभाग और नगर पंचायत दोनों ने ही पल्ला झाड़ लिया है। दोनों ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ते हुए  छुट्टा पशुओं से निजात को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा अंतर्गत स्थित नैपुरा नहरी कल्याण भदरसा में छुट्टा जानवरों का जमावड़ा हो जाता है। रात भर बसेरा बनाए यह छुट्टा जानवर  इतनी गंदगी कर देते हैं सुबह दुकानदारों को भारी परेशानी होती है। 

वहीं यह छुट्टा पशु दिन भर खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। किराना दुकानदार उदय प्रताप सिंह, महेश कुमार निषाद व जनसेवा केंद्र संचालक  पंकज सिंह बताते हैं कि दुकान खोलने से पहले रात भर छुट्टा जानवरों द्वारा की गई गंदगी साफ करना पड़ता है। भरतकुंड के सभासद रामकृष्ण पांडे व नंदीग्राम के सभासद संजीव कुमार कहते हैं कि छुट्टा जानवर किसानों के लिए एक बड़ी समस्या हो गए हैं। यह भरतकुंड नंदीग्राम में भी डेरा जमाए रहते हैं।

आरोप है कि नगर पंचायत के अधिकारी इनको पकड़वाने के बजाए हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। इस बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी मसौधा धनंजय मिश्रा ने बताया कि नैपुरा नहरी, कल्याण भदरसा, नंदीग्राम नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में शामिल हैं। अब छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत  की है। नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप ने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित गौशाला राजापुर माफी में क्षमता से अधिक गोवंश पहले से ही है। नगर पंचायत में एक गौशाला निर्माण की आवश्यकता है। लेकिन पहली बैठक में ही प्रस्ताव खारिज हो गया। उन्होंने कहा कि पहली जिम्मेदारी पशु विभाग की है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: घर से फरार प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार