बाराबंकी: घर से फरार प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
रामनगर/बाराबंकी,अमृत विचार। थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को घर से फरार प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शादीशुदा 26 वर्षीय युवक शिवम पुत्र रामआसरे निवासी साधारणपुर तथा इसी गांव की लड़की के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब छह महीने पूर्व दोनों गांव से फरार हो गए थे।

जिस पर लड़की के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए थाना रामनगर पर प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर पुलिस दोनों प्रेमियों को थाने पकड़कर लायी और मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था। जेल से वापस आने के बाद दोनों प्रेमियों के परिजनों में गहमागहमी बनी हुई थी। बृहस्पतिवार को शिवम व शालिनी दोनों फरार हो गए।
जिसकी परिजनों की काफी खोजबीन के बाद गांव के निकट रेलवे लाइन के किनारे बाग में फंदे से प्रेमी युगल के शव एक साथ पेड़ पर लटकने की खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी स्थानीय थाने पर दी गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा थाना प्रभारी सुरेश पांडेय भारी पुलिस बल व डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम के साथ पहुँचकर शव को को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में लग गयी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: तमसा नदी पर पुल निर्माण के चलते सात दिन के लिए बाबा बाजार मार्ग बंद
