एक और 'सीमा' ने प्यार को पाने के लिए लांघी सरहद, प्रेमी का मकसद जानकर भागी
सिलीगुड़ी। सीमा हैदर और सचिन ठाकुर की लव स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों खुशहाल जीवन जी रही है। इसके आलावा एक और लव स्टोरी सामने आई है, लेकिन प्रेमिका की कहानी दर्द भरी है, उसे अपने प्यार में धोखा मिला है।
हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी आई एक प्रेमिका की। 21 साल की युवती अपने प्यार के लिए सीमा पर से अपने प्रेमी से मिलने आई, लेकिन हकीकत जानकर दंग रह गई। प्रेमिका को पता चला कि उसे प्यार के नाम पर जाल में फंसाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ढाई महीने पहले युवती सीमा पार बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और अपने प्रेमी के साथ खुशी खीशी रहने लगी। लेकिन कुछ दिनों बात प्रेमी की हकीकत सामने आई कि वह प्यार के नाम पर जाल में फंसा कर वह नेपाल उसे बेच देगा।
जैसे ही भनक युवती को पड़ी तो मौका देखकर प्रेमी के चंगुल से भाग निकली और सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां एक संस्था ने उसे देखकर परेशानी पूछी तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना का जलस्तर शाम छह बजे कम होकर 208.17 मीटर पर आया: CWC
