Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से 7392 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना, लगे बाबा के जयघोष

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के भगवती नगर आधार शिविर से शनिवार को ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच 7392 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। आज यहां एक अधिकारी ने बताया कि 7392 तीर्थयात्रियों का जत्था 272 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ है। 

उन्होंने बताया कि 4024 तीर्थयात्री (2856 पुरुष, 826 महिलाएँ, 20 बच्चे, 297 साधु और 25 साध्वियाँ) 146 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुए तथा 3368 तीर्थयात्री (2041 पुरुष, 1269 महिलाएँ, 15 बच्चे, 22 साधु, एक साध्वी) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 126 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए रवाना हुए। 

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 24,445 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किये इनमें 17,583 पुरुष, 5,643 महिलाएं, 993 बच्चे, 220 साधु और छह साध्वियां शामिल थीं। उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख 87 हजार 14 श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके है। 

ये भी पढ़ें- अमरनाथ के लिए सात हजार से अधिक तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना

संबंधित समाचार