नानकमत्ताः गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरवंश सिंह चुघ की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुरुद्वारा साहिब के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कमेटी द्वारा पूर्व में अर्द्ध निर्मित गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज की बिल्डिंग को पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया। यात्रियों के लिए बनाए गए सराय को जाने वाले रास्ते को पुनर्निर्माण तथा लंगर हाल में स्टीम प्लांट लगाने और कड़ा प्रसाद वितरण हेतु टिन शेड, व भंडारा साहिब के निर्माण का भी प्रस्ताव बैठक में रखा गया। 

21 सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कमेटी के प्रस्ताव के बगैर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार को जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं के लिए बिछाई जाने वाली मैट को महंगे दामो में खरीदने का आरोप लगाया। इस मौके पर प्रधान हरबंस सिंह चुघ, उप प्रधान कमलेश कौर, महासचिव अमर जीत सिंह, प्रबधक कमेटी के प्रभारी प्रबन्धक सुखवंत सिंह भुल्लर सहित तमाम मेंबर शामिल थे।