अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 750 पेटी शराब और 47 हजार 87 लीटर लाहन जब्त

अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 750 पेटी शराब और 47 हजार 87 लीटर लाहन जब्त

शिमला। हिमाचल राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को पनपने न देने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान को और तेज कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की गठित टीमें अलग-अलग जगह कारवाई कर रही हैं, वहीं विभाग की एक विशेष टीम ने भी पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: जिला प्रशासन ने कहा- पौंग जलाशय से छोड़ा गया पानी, बहाव क्षेत्र से लोग रहें दूर

आबकारी आयुक्त यूनुस ने रविवार को यहां बताया कि इस विशेष अभियान में टीम ने जिला बिलासपुर में गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह छापेमारी कर लगभग 408 पेटी अंग्रेजी व देशी अवैध शराब अपने कब्जे में ली। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 43 के अन्तर्गत 20 मामले तथा धारा 39 के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया गया।

विभाग ने धारा 39 के अंतर्गत दर्ज किए गए मामले में पुलिस थाना झंडूता जिला बिलासपुर में प्राथमिकी भी दर्ज कर दी है। इस मामले में टीम ने एक अवैध गोदाम में रखी 210 अंग्रेजी व देसी शराब की पेटियों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। आबकारी आयुक्त ने बताया कि अवैध शराब की इस धरपकड़ में सभी जिलों की टीमों द्वारा अलग-अलग 196 मामलों में लगभग 750 पेटियां अवैध शराब पकड़ी गई है।

इसके अतिरिक्त 47087.00 लीटर लाहन भी पकड़ी गई तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत करवाई कर नष्ट की गई। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के और कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से भी अनुरोध किया कि किसी भी तरह के अवैध शराब से संबंधित मामले नजर में आते ही विभाग के ध्यानार्थ लाएं।

उन्होंने यह भी बताया कि आबकारी विभाग के कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है जिस के तहत सभी प्रकार के लाइसेंस, परमिट व पास ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं। इससे विभाग के कार्य में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें - ‘आप’ की ‘स्टैपनी’ बनने पर कांग्रेस को बधाई: जयवीर शेरगिल

ताजा समाचार

Ganga Saptami 2024: आज है गंगा सप्तमी, इन चीजों का करें दान...जल्द होगा भाग्योदय
बाराबंकी: 138 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल के हवाले होंगे मतदान केंद्र, 32 सेक्शन सीएपीएफ समेत 4529 पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 225.92 अंक चढ़कर 73,002.05 अंक पर पहुंचा
Narendra Modi nomination Live: मोदी के नामांकन में पहुंचे चिराग पासवान, कहा- जो लक्ष्य प्रधानमंत्री ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे
प्रयागराज: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 78.25 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी  
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर