चंद्रभागा नदी में बढा जलस्तर, जोबरंग पुल पर से पानी बहने से आवाजाही ठप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

केलांग। हिमाचल प्रदेश में जाहलमा नाला में बढ़ रहे जलस्तर से चंद्रभागा नदी के बहाव में अवरोध पैदा होने के कारण जोबरंग पुल के ऊपर से बह रहा था जिससे देर रात तक पुल से आवाजाही अवरुद्ध हो गईं। यह जानकारी जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने रविवार को यहां दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भयभीत हो गए थे लेकिन रात को ही जलस्तर कम हो गया।

ये भी पढ़ें - अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 750 पेटी शराब और 47 हजार 87 लीटर लाहन जब्त

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर जायजा लेने के निर्देश जारी किए। पुल के साथ गांव की तरफ मार्ग धसने से हल्के वाहनों की आवाजाही भी एतियात के तौर पर रोक दी गई थी।

उपायुक्त की अगुवाई में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, वन मंडल अधिकारी, सहायक आयुक्त, एसडीएम केलांग की संयुक्त टीम ने जोबरंग पुल का जायजा लिया और ग्रामीणों को कहा कि भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है जलस्तर बढ़ने से पुल को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, खतरे की कोई भी बात नहीं है।

गौरतलब है कि लाहौल घाटी में किसानों की नकदी फसल मटर आइसबर्ग लेट्यूस की फसल तैयार हुई और ग्रामीण इसे सब्जी मंडियों में लें जा रहें। ग्रामीण चिंतित हैं पुल को नुकसान हुआ तो नगदी फसलों के दाम से महरूम रहना पड़ेगा और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही जोबरंग से लिंगर राशल वैकल्पिक बाईपास का किया निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तीन किलोमीटर लंबे इस बायपास मार्ग के एफआरए के तहत जल्द क्लीयरेंस लेकर कार्य आरंभ किया जाएगा। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व वन मंडल अधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वैकल्पिक बायपास मार्ग के निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करें और वैकल्पिक मार्ग का कार्य शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते बाईपास मार्ग का निर्माण करना बेहद जरूरी है ताकि इस क्षेत्र की नकदी फसलों को सब्जी मंडियों तक ले जाने में कोई भी दिक्कत पेश न आए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि जहालमा नाले के चौनेलाइजेशन के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 20 करोड़ की बृहद कार्य योजना तैयार की गई है जिसे तकनीकी स्वीकृति मिलते ही जल्द कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने वन मंडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लिंडूर गांव में हो रहे भूस्खलन की रोकथाम के लिए ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर वन विभाग भूस्खलन रोकथाम के लिए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं।

जोबरंग पुल पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने जंगली भालूओं द्वारा नगदी फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या से भी उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा इनके आतंक से निजात दिलवाई जाए और ग्रामीणों को उचित मुआवजा भी दिलवाया जाए। जंगली भालू भी बेखौफ खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान खेतों में कार्य करने से भी घबरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: जिला प्रशासन ने कहा- पौंग जलाशय से छोड़ा गया पानी, बहाव क्षेत्र से लोग रहें दूर

संबंधित समाचार