रुद्रपुर: चावल निर्यात कंपनी से लाखों की चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक चावल निर्यातक कंपनी के कार्यालय पर धावा बोलकर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। कंपनी कर्मचारी ने रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार केएलए इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी प्रकाश चौरसिया ने बताया कि किच्छा मार्ग स्थित बंसल धर्मकांटे के समीप कंपनी का कार्यालय है।

जहां 13 जुलाई की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखे दो लैब पॉलिश, यूपीएस, कंवेयर सेफ्टी गार्ड, लैब बरनियर लैब कैट मशीन आदि सामान चुरा ली। बताया कि चोरी हुए उपकरण की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के करीब होगी। सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तालाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार