बरेली: स्कूलों में आरटीई के तहत सुरक्षित सीटों का ब्योरा चस्पा कराया जाए
बरेली, अमृत विचार। शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने आरटीई (राइट-टू-एजुकेशन) के तहत प्रवेश के लिए बीएसए और सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर सुरक्षित सीटों की सूची चस्पा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में मंडल के सभी जनपदों के डीआईओएस, बीएसए, माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव , सहायक शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक के साथ बैठक की।
उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मंडल के सभी राजकीय स्कूलों में 12 मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए कार्ययोजना के अनुसार वरीयता के आधार पर काम शुरू कराने के निर्देश दिए। पीलीभीत में 2022-23 में टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर उन्होंने तत्काल कार्यदायी संस्था से बात कर पूरा कराने को कहा। संस्कृत विद्यालयों में भी प्रोजेक्ट अलंकार योजना को लागू कर स्कूलों की दशा दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा निदेशक ने यू-डायस में त्रुटियों पर रोक लगाने के साथ 22 जुलाई को होने वाली 10 वीं और 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 को लेकर जरूरी निर्देश दिए। डीआईओएस को निर्देशित कर कक्षा 8 के उत्तीर्ण छात्रों का डाटा लेकर कक्षा 9 में शतप्रतिशत नामांकन कराने को कहा। स्कूलों में टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य कराने और 22 जुलाई को सभी स्कूलों में पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय सचिव डा. नीरज कुमार पांडेय, डीआईओएस देवकी सिंह, एडी बेसिक विनय कुमार, मंडलीय समन्वयक जसवंत सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद आदि मौजूद रहे।
जीआईसी में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से हो पढ़ाई
शिक्षा निदेशक ने जीआईसी का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कूल में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग न कर सभी कक्षाओं में लगे स्मार्ट बोर्ड के जरिए शिक्षण कार्य कराया जाए। साथ ही प्रयोगशाला में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित हो, ताकि अधिक से अधिक छात्र वैज्ञानिक धारणाओं को समझें । उन्होंने कॉलेज में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
ये भी पढे़ं- बरेली: थाने से चंद कदम की दूरी पर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
