संभल: नंदी विहार में चौतरफा जलभराव, पांच सांडों की मौत, पानी में उतराते दिखे गोवंश के शव

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

संभल/रजपुरा, अमृत विचार : रजपुरा थाना क्षेत्र में श्री हरिबाबा बांध धाम के पास गंगातट पर बने नंदी विहार में चौतरफा जलभराव हो गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से नंदी विहार में पानी भरने पर पांच सांडों की मौत का मामला सामने आया है। सांडों के शव पानी में उतराते दिख रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव मौलनपुर स्थित श्री हरिबाबा नंदी विहार का करीब तीन महीने पहले मंडलायुक्त ने लोकार्पण किया था।

क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा सांडों को पकड़कर नंदी विहार में छोड़ा गया। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा में जलस्तर बढ़ने पर नंदी विहार में चारों तरफ पानी भर गया। इससे सांडों को चारा पहुंचाने में भी दिक्कत होने लगी। इसी हालात के बीच नंदी विहार में पांच सांडों की मौत हो गई। इसे लेकर चर्चा का माहौल है। हालांकि प्रधान प्रतिनिधि रामखिलाड़ी सिंह के अनुसार वृद्ध और कमजोर होने से  तीन सांडों की मौत हुई है।

एक-दो पशुओं की मौत होती रहती है। चारे की व्यवस्था कर रखी है। करीब 80 कुंतल भूसा पहुंचा रखा है। हरा चारा भी पहुंचाया जा रहा है। नाव की व्यवस्था कर रखी है। नंदी विहार में करीब 500 पशु हैं। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी जानकारी में पशुओं की मौत या नंदी अभ्यारण्य में जलभराव की बात नहीं है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - संभल: बकरी चराने गए दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत

संबंधित समाचार