मुरादाबाद : गुलफ्शा अली आयकर विभाग में स्टेनोग्राफर बनीं, भाई को भी नौकरी
एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा उत्तीर्ण कर भाई-बहन ने पाई सफलता, खुशी
मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में सफलता हासिल कर सरकारी नौकरी में चयनित सगे भाई-बहन मुजाहिद अली और गुलफ्शा अली की सफलता से क्षेत्र में खुशी है।
परिणाम की घोषणा पर भोजपुर के मोहल्ला घास मंडी निवासी मोहम्मद अली बजाज के छोटे बेटे मुजाहिद अली और बेटी गुलफ्शा अली का आयकर विभाग में चयनित होने पर इनको बधाई देने वाले घर पर पहुंचे। दोनों को पढ़ाई में मेधावी बताकर सफलता पर मुबारकबाद दी। मुजाहिद अली ने 3002वीं रैंक पाई तो गुलफ्शाको 3080 रैंक मिली है।
दोनों सगे भाई बहनों की सफलता की क्षेत्र में चर्चा है। बेटियों का गौरव बढ़ाने वाली गुलफ्शा ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई है। उसने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। कहा कि अगर लड़कियां मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें तो बड़ी मंजिल भी हासिल हो सकती है। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो. फहीम अंसारी ने भी उनके घर पहुंचकर मुबारकबाद दी। कहा कि इससे क्षेत्र और जिले का नाम रोशन हुआ है। दूसरे अभ्यर्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ें : PHOTOS : 'मुरादाबाद के मूंढापांडे हवाई अड्डे से उड़ान सेवा जल्द शुरू करने के करें प्रबंध'
