Auraiya News : नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाकर बेच देते थे, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा
औरैया में पुलिस ने नाबालिग के गायब होने के मामले में चार आरोपियों को पकड़ा।
औरैया में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग लडकियों को बहला-फुसला कर उन्हें ले जाकर खरीद फरोख्त कर बेंच देते हैं।
औरैया, अमृत विचार। बीते 14 मई 2022 को नाबालिग पुत्री घर से गायब होने के मामले में उसको बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग नाबालिग लडकियों को बहला-फुसला कर उन्हें ले जाकर खरीद फरोख्त कर बेंच देते हैं और शादी करा देते है । पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
