बरेली: खेत में अजगर देख किसान के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा
बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली के मजरा मलूकपुर में सोमवार की सुबह एक किसान के खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। उसे देखकर किसान के होश उड़ गए। तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर जंगलों में छोड़ दिया।
गांव मलूकपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहे थे तभी उन्हें एक लंबा चौड़ा अजगर खेत में रेंगता हुआ दिखा। अजगर को देखकर खेत में काम कर रहे लोगों में दहशत फैल गई। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया। वन विभाग के इंस्पेक्टर अजय सिंह राणा ने बताया कि उन्हें अजगर होने की जानकारी मिली थी। टीम ने अजगर का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है और जंगल में छोड़ दिया गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: युवती का अपहरण, मां बोली- चार दिन में बेटी बरामद नहीं हुई तो करुंगी भूख हड़ताल
