Banda News : सपा चेयरमैन के बेटे ने बिना नीलामी पंचायत का 11 हजार रुपये में बेच दिया कबाड़, मुकदमा दर्ज
बांदा में सपा चेयरमैन के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बांदा में सपा चेयरमैन के बेटे ने बिना नीलामी पंचायत का 11 हजार रुपये में कबाड़ बेच दिया। इस पर में चेयरमैन के पुत्र समेत तीन के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बांदा, अमृत विचार। नगर पंचायत बबेरू का कबाड़ बिना किसी नीलामी के विगत दिनों कबाड़ी की दुकान में 11 हजार रुपये में बेचे जाने के मामले में चेयरमैन के पुत्र समेत तीन के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नगर पंचायत में संबद्ध लिपिक दिनेश सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि 10 जुलाई को दोपहर एक कबाड़ी की दुकान में नगर पंचायत की कबाड़ सामग्री बेचे जाने की शिकायत की गई थी। एसडीएम रावेंद्र सिंह के आदेश पर तहसीलदार बबेरू अभिनव तिवारी ने इसकी जांच की थी। जांच में कबाड़ी की दुकान से कूड़ादान, कूड़ा फेकने वाली हाथ ट्रॉली, कूलर की टंकी और एक टूटे पलंग के साथ सभी सामान बरामद किए गए थे।
कबाड़ी रामदेव साहू ने लिखित बयान देकर यह बताया था कि यह सामान चेयरमैन के पुत्र अनूप यादव और कल्लू ने उसे बेचा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर चेयरमैन के पुत्र अनूप यादव समेत तीन के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
