MP : खेलते समय बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोशिश प्रारंभ कर दिया गया है। जेसीबी मशीन के द्वारा लगभग 14 फीट गड्ढा कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरोंज विकासखंड के पथरिया उप तहसील अंतर्गत कजारिया बरखेड़ा ग्राम में घर के बोरवेल में मासूम बच्ची अस्मिता गिर गई।

बोरवेल की गहराई 20 से 25 फीट बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। बताया गया कि बच्ची अभी मुमेंट कर रही है। राहत की बात यह है कि बच्ची की सांसे चल रही है। विदिशा जिले में दो-तीन माह में यह दूसरा मामला जब बच्ची बोरवेल में गिरी है।

ये भी पढ़ें - MP : भारी बारिश में सड़क बनी तालाब, दो घंटे तक यातायात संभालता रहा चायवाला

संबंधित समाचार