MP : भारी बारिश में सड़क बनी तालाब, दो घंटे तक यातायात संभालता रहा चायवाला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में भारी बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी में फंसे वाहन सवारों की मदद के लिए एक चाय विक्रेता आगे आया। उसने मेनहोल का ढक्कन खोला और वह इसके गड्ढे के ऊपर बेंच लगाकर करीब दो घंटे तक यातायात नियंत्रित करता रहा, जब तक सड़क पर जमा पानी पूरी तरह निकल नहीं गया। यह घटना सोमवार की है और अनजान राहगीरों के प्रति चायवाले के इस मददगार रवैये की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

ये भी पढ़ें - गौतम अडाणी ने दिया 'मातृभूमि' का हवाला , हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को बताया- बदनाम करने की साजिश

इंटरनेट पर लोग इस शख्स की तारीफ के साथ ही सड़क पर जल जमाव के लिए इंदौर नगर निगम की आलोचना कर रहे हैं। शहर के भमोरी क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले राहुल ने मंगलवार को बताया, "भारी बारिश के कारण सोमवार को मेरी दुकान के सामने सड़क पर तीन ओर से पानी बहकर इस कदर जमा हो गया कि कई राहगीरों की गाड़ियां इसमें फंस गईं और इन वाहनों को धक्का मारकर बाहर निकालना पड़ा।"

राहुल ने बताया कि सड़क पर जमा पानी निकालने के लिए उन्होंने मेनहोल का ढक्कन खोला और खुले मेनहोल पर बेंच लगाकर बैठ गए। उन्होंने बताया, "मैं बेंच पर बैठकर यातायात नियंत्रित करता रहा ताकि भारी बारिश के बीच कोई राहगीर इसके गड्ढे में नहीं गिरकर घायल न हो जाए।" चाय विक्रेता ने बताया कि सड़क पर जमा पानी निकलने में करीब दो घंटे लगे और इस दौरान नगर निगम का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों की बैठक का मकसद लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना है: मल्लिकार्जुग खरगे 

संबंधित समाचार