Quran जलाने का विरोध में दूतावास में घुसे प्रदर्शनकारी, इराक ने स्वीडन के राजदूत को किया निष्कासित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बगदाद। स्टॉकहोम में एक व्यक्ति द्वारा पवित्र पुस्तक कुरान की एक प्रति के साथ बेअदबी करने की घटना के बाद इराक के प्रधानमंत्री ने देश से स्वीडन के राजदूत को निष्कासित करने का आदेश देने के साथ ही बृहस्पतिवार को वहां से अपने दूतावास प्रभारी को वापस बुला लिया है। 

कुरान की प्रति जलाने की योजना से नाराज प्रदर्शनकारी बगदाद स्थित स्वीडन के दूतावास में घुस गए और परिसर में तोड़फोड़ करने के बाद वहां कुछ चीजों को आग भी लगायी। इराक का यह फैसला इन्हीं घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है। 

स्वीडन के दूतावास ने उसे आगंतुकों के लिए बंद करने की घोषणा की है। इराक के प्रधानमंत्री शिया अल-सुदानी ने कहा कि इराकी प्रशासन आगजनी करने वालों को दंडित करेगा।

 स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इराकी दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने कुरान को लात मारी और उसके ऊपर खड़ा हो गया। इस दौरान स्वीडन की पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

ये भी पढ़ें:- न्यूयॉर्क के संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएंगी 60 भारतीय कलाकृतियां, तरणजीत सिंह संधू ने किया था प्रदर्शनी का उद्घाटन  

संबंधित समाचार