Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इंफाल। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने के मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया कि ये मानवता के लिए क्राइम है। हमने तुरंत वीडियो को देखते हुए ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सुबह एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था, अब और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 

वहीं मामले पर मणिपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसके बाद इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है जिसको लेकर छापेमारी जारी है। 

ये भी पढे़ं- 'यह अराजकता बंद होनी चाहिए', मणिपुर हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

 

 

संबंधित समाचार